WATCH: WI vs AUS मैच में थर्ड अंपायर ने कर दी हद, 1-2 नहीं 5 फैसलों पर उठ रहे हैं सवाल
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां से कोई भी टीम मैच जीत सकती है। हालांकि, अभी तक हुए दो दिन के खेल में अंपायरिंग को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दो दिन के खेल में ही थर्ड अंपायर ने कई विवादास्पद फैसले दिए जिसके चलते वेस्टइंडीज के फैंस काफी नाखुश हैं।
इस मैच में थर्ड अंपायरिंग कर रहे एड्रियन होल्डस्टॉक सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। उन्होंने पांच बेहद विवादास्पद डीआरएस फैसले दिए, जिनमें से चार वेस्टइंडीज के खिलाफ गए, जिससे खिलाड़ियों में नाराजगी देखने को मिली। पहला संदिग्ध पल पहले दिन आया, जब ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड शमर जोसेफ की गेंद पर निक कर बैठे और वेस्टइंडीज के फील्डर शाई होप ने साफ तौर पर स्लिप पर लो कैच लपका। हालांकि, थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दे दिया क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद कैच होने से पहले जमीन को छू गई थी।
इसके बाद दूसरे दिन की सुबह विवाद और बढ़ गया। पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज के खिलाफ जोश हेजलवुड और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऑन-फील्ड नॉट-आउट को रिव्यू करने का फैसला किया। इस दौरान रिप्ले में अल्ट्राएज ने साफ दिखाया कि गेंद के बल्ले से लगने से पहले पैड से टकराई थी लेकिन फिर भी, तीसरे अंपायर ने नॉट-आउट के फैसले पर कायम रहते हुए निष्कर्ष निकाला कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी।
इसके तुरंत बाद, चेज फिर से एक और विवादास्पद पल में शामिल हुए। इस बार, उन्हें कमिंस की एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया, जो उनके घुटने के रोल पर लगी थी। इस बार चेज़ ने रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि, बल्ला और पैड बहुत करीब थे, अल्ट्राएज ने कोई निश्चित स्पाइक नहीं दिखाया। हालांकि, संदेह का लाभ चेज़ को नहीं दिया गया और मैदान पर लिया गया फैसला बरकरार रहा।
दूसरे दिन दोपहर में एक और घटना ने बहस छेड़ दी। ब्यू वेबस्टर की गेंद पर शाई होप के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपक लिया। मैदान पर मौजूद अंपायर अनिश्चित थे और उन्होंने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। स्लो-मोशन रिप्ले में देखने को मिला कि कैरी के प्रयास के दौरान गेंद शायद टर्फ को छू गई थी। स्पष्ट संदेह के बावजूद, तीसरे अंपायर ने इसे क्लीन कैच करार दिया, जिसके कारण होप को आउट कर दिया गया और कैरेबियाई टीम को और निराशा हुई।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 92 रन बनाए थे, जिससे वेस्टइंडीज़ पर 80 रन की बढ़त थी। ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर क्रमशः 13 और 19 रन बनाकर नाबाद रहे, क्योंकि दोनों पक्ष पहले से ही एक उग्र और विवादास्पद प्रतियोगिता में तनावपूर्ण तीसरे दिन के लिए तैयार थे।