चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाजी करेगी कमाल, इस महान दिग्गज का बयान

Updated: Thu, May 18 2017 18:37 IST

18 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने भारतीय गेंदबाजी अटैक को वर्ल्ड का सबसे मजबूत गेंदबाजी अटैक बताया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी अटैक को भी कम करके आंका नहीं जा सकता।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

2011 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वास ने कहा कि मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार औख जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजों की चौकड़ी मौजूदा समय में वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाजी अटैक है। एक कार्यक्रम के दौरान वास ने कहा कि " सबसे अहम बात है फिटनेस लेवल। वह मजबूत हैं, तेज गेंदबाजी करते हैं,अपने खेले गए मैचों से सिखते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे लगता है कि यह दुनिया के तेज गेंदबाजों का सबसे अच्छा ग्रुप है।

अगर खिलाड़ी आईपीएल औऱ अन्य लीगों में खेलते हैं तो भारत ऐसे कई गेंदबाज तैयार करेगा। चमिंडा वास ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि " मुझे पूरा विश्वास है कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड और टीम के तेज गेंदबाज लसिथा जो भी उन्हें कहते हैं वह उसे लागू करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपना 100 प्रतिशत देते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है। वह दिन-प्रतिदिन सुधार कर रहे हैं जो एक तेज गेंदबाज के लिए महत्वपूर्ण है।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वह मिली हुई सलाह पर विचार कर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें