इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को किया स्लेज, तो उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब से कर दी बोलती बंद; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Jul 12 2025 20:04 IST
Image Source: X

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लॉर्ड्स में ऋषभ पंत और बेन डकेट के बीच मज़ेदार जुबानी जंग देखने को मिली। उंगली की चोट से जूझ रहे पंत ने न सिर्फ बल्लेबाज़ी से जवाब दिया, बल्कि डकेट की स्लेजिंग पर भी करारा जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर शनिवार, 12 जुलाई को ऋषभ पंत ने ना सिर्फ बल्ले से कमाल किया, बल्कि अपनी जुबान से भी इंग्लैंड को चुप करवा दिया। मामला तब का है जब इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने पंत को स्लेज करने की कोशिश की और पूछा,  "क्या तुम लोग ड्रॉ के लिए खेल रहे हो?"

लेकिन पंत ने भी तुरंत जवाब दिया,  “हां, जैसे तुम खेल रहे थे।” यह जवाब सुनकर डकेट एकदम शांत हो गए और वापस अपनी फील्डिंग पोजिशन पर लौट गए। यह पूरा वाकया स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

VIDEO:

दरअसल, इंग्लैंड की ओर से डकेट और ज़ैक क्रॉली ने पहले दिन धीमी शुरुआत की थी और 13 ओवर में सिर्फ 39 रन बनाए थे, जो इंग्लैंड की बैजबॉल स्टाइल से बिल्कुल उलट था। पंत ने उसी बात को पकड़ते हुए करारा जवाब दिया।

वहीं, तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पंत की चोट का फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने लगातार शॉर्ट बॉलिंग की रणनीति अपनाई और लेग साइड पर फील्डिंग सजा दी। पंत दर्द में थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शानदार 74 रन बनाए। हालांकि, लंच से ठीक पहले रन आउट के जरिए इंग्लैंड को उनकी विकेट मिल गई। स्टोक्स ने कवर से डायरेक्ट हिट कर पंत को पवेलियन भेजा।

Also Read: LIVE Cricket Score

पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की और भारत की पारी को संभाला। लेकिन मैदान पर उनकी जुबानी भिड़ंत और आक्रामक अंदाज़ भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें