शायद अपना अंतिम वर्ल्ड कप में खेल रहा हूं : डेल स्टेन

Updated: Fri, Feb 27 2015 07:11 IST

नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आज कहा कि वह सम्भवत: अपने अंतिम वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। स्टेन ने कहा कि अगली बार जब वर्ल्ड कप आयोजित होगा, तब वह 36 साल के हो चुके होंगे और एक तेज गेंदबाज होने के नाते वह खुद को उस समय की टीम में नहीं देखते।



स्टेन ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के पूल-बी मुकाबले से पहले आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे सिडनी में हमेशा से खेलना पसंद रहा है। यह एक शानदार मैदान है। मुझे खुशी है कि मैं अपने करियर के अंतिम वर्ल्ड कप में सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेल रहा हूं। मैं 32 साल का होने को हूं और अगले वर्ल्ड कप तक मेरी उम्र 36 साल हो जाएगी। एक तेज गेंदबाज का करियर इतना लम्बा नहीं खिंचता। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप है।’’

स्टेन ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप का बेहतरीन मेजबान करार दिया। सिडनी क्रिकेट मैदान से जुड़ी वर्ल्ड कप की यादों के बारे में पूछे जाने पर स्टेन ने कहा, ‘‘1992 वर्ल्ड कप में जब हमारी टीम यहां खेली थी, तब की अधिक यादें मेरे जेहन में नहीं हैं, क्योंकि मेरा करियर उसके दो साल बाद शुरू हुआ था। हां, इतना जरूर याद है कि इसी मैदान पर जोंटी रोड्स ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को रन आउट किया था और वह रन आउट आज की तारीख में भी बेहतरीन फील्डिंग की मिसाल है।’’

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें