रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड, पहली बार किया ऐसा कारनामा

Updated: Thu, Dec 27 2018 11:55 IST
Twitter

27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक जमा दिया है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने लगभग एक साल के बाद टेस्ट में शतक जमाया। आखिरी दफा रोहित शर्मा ने 2 दिसंबर 2017 को दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कारनामा किया था।

आपको बता दें कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 जनवरी 2015 में सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 53 रन बनाए थे। उस पारी में रोहित शर्मा ने 133 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के जमाए थे।

रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में 97 गेंद खेलकर अर्धशतक जमाया है। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने अबतक 4 चौके जड़े हैं। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण नहीं खेल पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें