दूसरे टी-20 में भी न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने पहली दफा टी-20 इंटरनेशनल में किया ऐसा कमाल !

Updated: Sun, Jan 26 2020 15:43 IST
twitter

26 जनवरी। 132 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2- 0 की बढ़त बनानें में सफल हो गई। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। भारत की टीम 7 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। 

केएल राहुल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का 10वां अर्धशतक जमाया और 57 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 44 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिला दी। शिवम दुबे ने छक्का जमाकर भारत को 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।

हालांकि रोहित शर्मा 8 और कोहली 11 रन पर आउट जरूर हुए लेकिन फिर दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और सही ढ़ंग से बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

कीवी गेंदबाजों में टिम साउदी को दो विकेट तो वहीं एक विकेट ईश सोढ़ी को मिला।

इससे पहले  भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई, जबकि पिछले मैच में उसने 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

मेजबान टीम के लिए इस मैच में टिम सिफर्ट ने 26 गेंदों पर नाबाद 33, मार्टिन गुप्टिल ने 33, कोलिन मुनरो ने 26, रॉस टेलर ने 18 और कप्तान केन विलियम्सन ने 14 रन बनाए।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों में मात्र 18 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

यह पहली दफा है जब भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को लगातार 2 टी-20 मैच में पटखनी दी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें