खूबसूरत एंकर मयंती लैंगर ने सुरेश रैना से मांगा कुछ ऐसा कि क्रिकेट फैन्स ने सोशल साइट्स पर कर दी ये हरकत

Updated: Wed, Nov 01 2017 21:17 IST

1 नवंबर। अपनी खूबसूरती और स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर हुई मयंती लैंगर कुछ - कुछ अंतराल के बाद क्रिकेट फैन्स के बीच खबरों में बनी रहती है। एक तरफ जहां अपने कपड़ों के लिए मयंती लैंगर फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरते रहती है तो वहीं अपनी अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी के खराब परफॉर्मेंस के बाद फैन्स के बीच खबर में रहती है।

लेकिन इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए कानपुर में तीसरे वनडे ंमैच के दौरान मयंती लैंगर ने ट्विटर पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे फैन्स ने उनकी एक तरफ से क्लास लगा दी।  PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

हुआ ये कि कानपुर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान मयंती लैंगर ने इंटरनेट के वाइफाई सिंग्नल का एक स्क्रिन शॉट भेजा। उस लिस्ट में सुरेश रैना के नाम का एक वाई फाई सिंग्नल भी दिखाई दे रहा था। जिसके बाद मयंती लैंगर ने रैना को टैग कर कहा कि क्या आपके वाई फाई का पासवर्ड मिल सकता है। 

इस पोस्ट के बाद क्रिकेट फैन्स कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने एक बार फिर मयंती लैंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई फैन्स ने मयंती को पासवर्ड के लिए कई नाम सुझाए जो बेहद ही दिलचस्प थे।   PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें   

कईयों ने लिखा कि आप सुरेश रैना के वाई फाई पासवर्ड में एमएस धोनी लिखे शायद वाइफाई चलने लगे। देखें फैन्स कई दिलचस्प पासवर्ड मयंती लैंगर को सुझाए हैं। देखिए.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें