भारत-न्यूजीलैंड के पहले T20I में बना अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा !

Updated: Fri, Jan 24 2020 17:36 IST
Indian Cricket Team (Twitter)

24 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (24 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (नाबाद 54), कोलिन मुनरो (59) और केन विलियम्सन (51) की बेहतरीन पारियों के कारण 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस जवाब में भारत ने 19 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

भारत क लिए राहुल ने 27 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। लेकिन जब ये दोनों आउट हो गए तब भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अय्यर ने ली और 29 गेंदों पर पांच चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से तेज तर्रार नाबाद 58 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड बन गया। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हैं। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें