सैम कुरैन ने कहा, जो लोग विश्व स्तरीय जेम्स एंडरसन पर शक करते हैं वो ज्यादा समझदार नहीं हैं

Updated: Fri, Aug 14 2020 15:45 IST
Google Search

साउथैम्पटन, 14 अगस्त| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरैन ने अपने सीनियर साथी जेम्स एंडरसन की तारीफ की है और कहा है कि वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में एंडरसन ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज किया था।

उन्होंने इस समय पाकिस्तान के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में 15 ओवरों में दो विकेट चटकाए।

कुरैन ने स्काई स्पोर्टस से बात करते हुए कहा, "एंडरसन के बारे में जो बातें की जा रही हैं मैं उन्हें लेकर काफी हैरान हूं। वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और जो उन पर शक करते हैं मुझे नहीं लगता कि वह समझदार हैं।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने साबित किया है कि वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह अच्छा करेंगे और पांच विकेट लेंगे और 600 विकेट का आंकड़ा भी छूएंगे।"

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, "मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आ रहा है। उन्होंने मेरी स्पैल्स के दौरान मदद की। उनसे सीखना मेरे लिए काफी अच्छा रहा।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें