शोएब अख्तर बोले, स्टीव स्मिथ को सिर्फ इतनी गेंद में ही कर दूंगा आउट

Updated: Tue, May 12 2020 16:52 IST
Twitter

लाहौर, 12 मई | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि तीन बाउंसर के बाद चौथी बाउंसर पर वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर सकते हैं। अख्तर ने ट्विटर पर कहा, "आज भी, तीन खतरनाक बाउंसर और उसके बाद चौथी गेंद पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं।"

गौरतलब है कि ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें पूछा था कि किस पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर के बीच फैन्स बैट और बॉल की जंग देखना चाहेंगे। उसमें एक ऑप्शन स्टीव स्मिथ और शोएब अख्तर के बीच का भी था।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल में कहा था कि स्मिथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें