VIDEO: 4,4,4- शुभमन गिल ने दिखाया काइल जैमीसन को आईना, पहले ओवर में तीन चौके जड़कर लिया बदला

Updated: Fri, Dec 03 2021 13:00 IST
Image Source: Twitter

ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी की शानदार शुरूआत की। गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए। 

जैमीसन पारी का दूसरा ओवर करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद ओवरपिच गेंद थी, जिसपर कलाइयों के सहारे फ्लिक करते हुए गिल ने मिडविकेट की तरफ चौका जड़ा। इसके बाद अगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लंथ गेंद डाली, जिस पर उन्होंने कवर के एरिया में ड्राइव कर चौका निकाला। 

इसके बाद ओवर के आखिरी गेंद पर गिल के पैरों पर जैमीसन लेंथ गेंद कर बैठे, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने स्क्वेयर लेग के दायीं ओर से चौका जड़ दिया। 

बता दें कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जैमीसन ने गिल को दोनों पारियों में आउट किया था। गिल ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए थे। लेकिन मुंबई टेस्ट में पहली ही ओवर में गिल ने जैमीसन से अपना थोड़ा सा हिसाब बराबर किया। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

गौरतलब है कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहेल बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैदान गिला होने के कारण पहले दिन का खेल ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें