मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी बने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अलग-अलग टीमों के कप्तान, लिस्ट में एक ऑलराउंडर भी शामिल

Updated: Sun, Jan 03 2021 08:11 IST
Mumbai Indian(Source- Google)

मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2020 में आईपीएल का ख़िताब जीता और ऐसा करके रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने पांचवी बार विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस दौरान टीम में सबसे ज्यादा जिन दो नामों पर चर्चा हुई वो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रहे।

सूर्यकुमार और ईशान किशन ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी टीम के लिए जमकर रन बरसाएं और टीम को कई बार कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला। अब इसका परिणाम इन खिलाडियों को मिला जब ये दोनों आगामी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी- अपनी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहे है। 

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जहां झारखंड टीम की कप्तानी मिली है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के शानदार स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कमान मिली है। 

ईशान किशन ने आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा 516 रन बनाए है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कुल 480 रन निकले। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या के बल्ले से कुल 109 रन निकले और उन्होंने साथ में 6 विकेट भी हासिल किए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें