VIDEO: तिलक वर्मा ने छोड़ा फिर लपका अश्विनी कुमार का डेब्यू विकेट, हार्दिक पांड्या ने बच्चे की तरह मनाया जश्न!

Updated: Mon, Mar 31 2025 21:00 IST
Image Source: X

मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। रहाणे का कैच तिलक वर्मा ने दो प्रयास में पकड़ा, जिससे स्टेडियम में रोमांच भर गया। इस ऐतिहासिक विकेट पर कप्तान हार्दिक पांड्या की खुशी देखने लायक थी, जो बच्चे की तरह उछल पड़े और जमकर जश्न मनाया।

मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने IPL डेब्यू मैच में ही धमाकेदार शुरुआत की। वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 23 वर्षीय बाएं हाथ के इस पेसर ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया। अश्विनी कुमार को चौथे ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का मौका दिया, और उन्होंने मुंबई इंडियंस के इतिहास में खास उपलब्धि हासिल कर ली।

अश्विनी की पहली ही गेंद फुलर लेंथ की थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद सीधा डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े तिलक वर्मा की ओर चली गई। तिलक ने पहले प्रयास में कैच छोड़ दिया, लेकिन तेजी से मुड़ते हुए दूसरी बार हवा में लहराते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। इस जबरदस्त प्रयास ने अश्विनी कुमार को उनका पहला IPL विकेट दिला दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

अश्विनी कुमार मुंबई इंडियंस के लिए पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले 2019 में अल्जारी जोसेफ ने डेविड वॉर्नर को अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर आउट किया था। IPL इतिहास में अश्विनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 10वें गेंदबाज बने।

हार्दिक पांड्या ने बच्चे की तरह मनाया जश्न; यहां देखिए Video:

उनके इस ऐतिहासिक विकेट पर कप्तान हार्दिक पांड्या की खुशी देखने लायक थी। विकेट मिलते ही हार्दिक बच्चे की तरह उछल पड़े और अपने डेब्यू गेंदबाज के लिए जमकर जश्न मनाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

Also Read: Funding To Save Test Cricket

MI: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
KKR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब
KKR : एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया।
MI: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें