WATCH: चोटिल होने से बच गए तिलक वर्मा, पांड्या भी बोले- 'ये क्या कर रहा है'
आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद करेंगी लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस इस बार भी ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार होंगी क्योंकि ये दोनों ही टीमें आईपीएल 5-5 बार जीत चुकी हैं और इस बार भी ये दोनों ही टीमें खतरनाक नजर आ रही हैं।
मुंबई इंडियंस ने तो आगामी सीज़न से पहले अपना कप्तान भी बदल दिया है। हार्दिक पांड्या आगामी सीजन में रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, तिलक वर्मा और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। खासकर, तिलक वर्मा से मुंबई को बहुत आस होगी क्योंकि पिछले सीजन में भी उन्होंने बल्ले से काफी अहम योगदान दिए थे और काफी परिपक्वता दिखाई थी ऐसे में इस बार भी वो टीम के लिए अहम साबित होंगे।
हालांकि, आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से पहले ही तिलक चोटिल हो सकते थे लेकिन वो बाल-बाल बच गए। मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि तिलक वर्मा अपने कप्तान हार्दिक पांड्या और बाकी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं लेकिन तभी उनके साथी गेराल्ड कोएत्जी ने तिलक की तरफ एक किक मारी जिससे वो चोटिल हो सकते थे लेकिन किसी तरह वो बच गए।
Also Read: Live Score
हार्दिक पांड्या भी तिलक को बोलते दिखे कि क्या कर रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई अपने छठे खिताब की तलाश में होगी लेकिन ये इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि नए कप्तान के अंडर खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने में समय लग सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी मुंबई के लिए कितना योगदान दे पाते हैं।