WATCH: सपने सच में पूरे होते हैं, नहीं यकीन तो खुद तिलक वर्मा से पूछ लो

Updated: Fri, Aug 04 2023 12:10 IST
WATCH: सपने सच में पूरे होते हैं, नहीं यकीन तो खुद तिलक वर्मा से पूछ लो (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज ने भारत को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। 

तिलक ने अपने डेब्यू की पहली तीन गेंदों पर ही दो छक्के जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आगमन की सूचना दे दी। तिलक ने आउट होने से पहले 22 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसके दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। तिलक की ये पारी देखने के बाद दिग्गज और फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

तिलक इतनी जल्दी टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे ये खुद उन्होंने भी नहीं सोचा था। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने डेब्यू से पहले अपने इमोशंस को जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो में तिलक कह रहे हैं, ' मैंने नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी मैं डेब्यू कर लूंगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद कोरोना आ गया था और फिर मुझे लगा कि जो भी मौके आएंगे मुझे उन्हें भुनाना है क्योंकि बचपन से मेरा एक ही सपना है कि इंडिया को वर्ल्ड कप कैसे जिताऊं।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में हमेशा यही चलता रहता है और मैं उस तस्वीर को देखता रहता हूं कि अगर मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप कैसे जिता सकता हूं। अभी मुझे इंडिया की जर्सी भी मिली है और अब मैं एकदम से वो विजुअल देखता हूं कि हां अभी वो सच हुआ है। अभी मुझे लगता है कि वो पल भी जल्दी आएगा लेकिन अभी एक टाइम पर एक ही स्टेप के बारे में सोच रहा हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

तिलक की कहानी देखकर आप ये बिल्कुल कह सकते हैं कि सपने सच में पूरे होते हैं और अब तो कई युवा खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिए खेलने का अपना सपना पूरा कर भी रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें