19 साल के खिलाड़ी को करोड़पति बनता देख दोस्तों ने ऐसे मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया VIDEO

Updated: Mon, Feb 14 2022 17:58 IST
Image Source: Google

IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 पूरा हो गया है और इस साल एक बार फिर कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत बदल चुकी है। उन्हीं में से एक हैं 19 साल के तिलक वर्मा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ पर कई फ्रेंचाइज़ी की निगाहें थी, जिस वज़ह से ऑक्शन टेबल पर उनकी बोली 1 करोड़ 70 लाख तक पहुंच गई और वो करोड़पति बन गए। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके दोस्त तिलक वर्मा पर लगी हर बोली के साथ जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं।

हैदराबाद में जन्मे तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम ने पूरे 1 करोड़ 70 लाख रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके बाद अब तिलक भी आईपीएल नीमाली में करोड़पति बने खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके है। 19 साल के इस खिलाड़ी पर जब बोली लग रही थी, तब वो अपने दोस्तों के साथ एक कमरे में ऑक्शन देख रहे था और उनके दोस्त हर बिडिंग के साथ जश्न मना रहे थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तिलक वर्मा और उनके दोस्तो का ये वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि कैसे उनके दोस्त तिलक पर लगी हर बिडिंग के साथ जश्न मना रहे हैं।

बता दें कि तिलक वर्मा का सफर आसान नहीं रहा है। खबरों के अनुसार कोविड के दौरान उनके घर पर खाने तक के लाले पड़ गए थे, जिस वज़ह से उन्हें क्रिकेट भी छोड़ना पड़ गया था। लेकिन ऐसे कठिन समय में उनके कोच ने इस खिलाड़ी की काफी मदद की थी।

क्या मुंबई की टीम में मिल पाएगा मौका?

अगर बात करें कि क्या उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, तो इसका जवाब शायद ना होगा। क्योंकि तिलक एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ है और बॉलिंग करना भी जानते हैं, लेकिन सितारों से सजी मुंबई की टीम के टॉप ऑर्डर में बिल्कुल भी जगह खाली नहीं है। ऐसे में जब तक कोई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर नहीं होता तब तक शायद ही तिलक मुंबई के लिए अपना टैलेंट दिखाते नज़र आए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें