IPL 2025: प्लेऑफ से पहले लगा RCB को तगड़ा झटका, टिम डेविड हुए चोटिल

Updated: Sat, May 24 2025 09:31 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 के 65वें मैच में ना सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा बल्कि प्लेऑफ से पहले उन्हें एक और बड़ा झटका लग गया। इस मैच में फील्डिंग करते हुए फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई जिसके चलते उनके बाकी बचे मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

ये घटना पहली पारी में हुई, जब डेविड डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। ईशान किशन की फ्लिक को बाउंड्री तक पहुंचने से रोकने की कोशिश में डेविड ने तेजी से गेंद को रोका, लेकिन इस दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके बाद उन्होंने तुरंत फीजियो को मैदान पर बुलाया। वो असहजता के कारण मैदान से बाहर भी चले गए।

चोट के बावजूद, डेविड 17वें ओवर में जितेश शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, वो स्पष्ट रूप से संघर्ष कर रहे थे। विकेटों के बीच दौड़ने में असमर्थ, वो ईशान मलिंगा की एक फुलटॉस गेंद पर आउट हो गए। डेविड की चोट ने प्लेऑफ से पहले आरसीबी की बढ़ती चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने 193.8 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 96 गेंदों पर 186 रन बनाए हैं। डेथ ओवरों में उनकी पावर-हिटिंग ने आरसीबी के अभियान में अहम भूमिका निभाई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में अगर डेविड की चोट ज्यादा गंभीर हुई और वो प्लेऑफ से पहले फिट ना हो पाए तो ये आरसीबी के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। वहीं, एसआरएच से 42 रनों की भारी हार के बाद आरसीबी ने शीर्ष दो में जगह बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी गंवा दिया है। इस हार के साथ आरसीबी 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, जो गुजरात टाइटंस (18) और पंजाब किंग्स (17) से पीछे है, लेकिन उसका नेट रन रेट कम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें