WATCH: टाइम आउट को लेकर अंपायर से भिड़े पोलार्ड और टिम डेविड, मैदान में घुसने से अंपायर ने रोका

Updated: Mon, Apr 15 2024 12:54 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली। इस मैच के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस का काफी मनोरंजन किया। ये घटना मुंबई इंडियंस की पारी के15 वें ओवर के बाद देखने को मिली जब कोचिंग स्टाफ मार्क बाउचर और कीरोन पोलार्ड ने टिम डेविड के साथ मिलकर टाइम आउट लेने के लिए कहा लेकिन चौथे अंपायर ने उन्हें रोक दिया।

15वें ओवर की समाप्ति पर टिम डेविड कोच मार्क बाउचर और पोलार्ड के साथ मैदान में रोहित और पंड्या के पास जाना चाहते थे लेकिन क्योंकि टाइम आउट विंडो खत्म हो गई थी इसलिए चौथे अंपायर ने उन्हें टाइम आउट नहीं लेने दिया जिसके बाद मुंबई इंडियंस का खेमा काफी निराश दिखा और मुंबई की बदकिस्मती ये रही कि इस घटना के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना विकेट खो दिया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस घटना को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि अंपायर ने गलत किया जबकि कुछ लोगों ने मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ के रवैय्ये को गलत ठहराया। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (नाबाद 66) की के अर्धशतकों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में मुंबई रोहित शर्मा (नाबाद 105) के शतक के बावजूद भी 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये चेन्नई की छह मैचों में चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बढ़कर +0.726 है। राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइजर्स दूसरे स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें