WATCH: टिम डेविड ने बाउंड्री से दिखाया कमाल, बुलेट थ्रो मारकर किया रनआउट
अबू धाबी टी-10 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने टीम अबू धाबी को 42 रन से हराकर टूर्नामेंट के क्वालिफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में दिल्ली बुल्स के बल्लेबाजों ने तो धमाल मचाया ही लेकिन फील्डिंग भी किसी अजूबे से कम नहीं रही। हालांकि, इससे पहले खेले गए पहले एलिमिनेटर मुकाबले में बुल्स के तेज़तर्रार फील़्डर टिम डेविड ने बाउंड्री से थ्रो मारकर एक रनआउट को अंजाम दिया।
टिम डेविड का यूपी नवाब के खिलाफ ये सनसनीखेज डायरेक्ट हिट काफी वायरल हो रहा है। टिम डेविड को पहले एलिमिनेटर में यूपी नवाब के खिलाफ आठ विकेट की शानदार जीत में दिल्ली बुल्स के लिए बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ने दो रनआउट करके मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें नंबर आठ बल्लेबाज आदिल राशिद को आउट करने के लिए एक डायरेक्ट हिट भी शामिल है।
आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने लॉन्ग-ऑफ पर फील्डिंग करते हुए डीप से गेंद उठाई और रशीद को क्रीज से लगभग एक गज पहले ही रनआउट कर दिया। इससे पहले मैच में टिम डेविड ने यूपी नवाब के ओपनर अविष्का फर्नांडो को भी रनआउट किया। अगर इस मैच की बात करें तो कुल मिलाकर, पहले बल्लेबाजी करने के बाद यूपी नवाब 10 ओवर में सिर्फ 98-7 रन ही बना पाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कप्तान और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शीर्ष क्रम में 27 रन बनाकर पारी में शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि कर्टिस कैंपर (11 गेंदों पर 18 रन) और ओडियन स्मिथ (9 गेंदों पर 16* रन) ने भी बैकएंड में उपयोगी रन बनाए। दिल्ली बुल्स के लिए, मुहम्मद रोहिद ने दो ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी, शाहिद भुट्टा और सलमान इरशाद ने भी अपने-अपने स्पेल में एक-एक विकेट चटकाए। दूसरे एलिमिनेटर में जगह बनाने के लिए 99 रनों का पीछा करते हुए, टॉम बैंटन ने 22 गेंदों पर नाबाद 50* रन बनाकर बुल्स को सिर्फ़ 7.1 ओवर में जीत दिला दी।