नील वैगनर संन्यास वापस लेकर कर सकते हैं न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में वापसी, कप्तान टिम साउदी ने दिए संकेत

Updated: Sun, Mar 03 2024 14:29 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में विलियम ओ'रूर्की के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नील वैगनर (Neil Wagner) की वापसी हो सकती है। बता दें कि वैगनर ने हाल ही मे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।

 

पहले टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के दौरान ओ'रूर्की की हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। दूसरी पारी में अपने नौंवे ओवर के दौरान वह मैदान से बाहर गए और दूसरी पारी में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए लौटे। ओ'रूर्की के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय है।

मैच के बाद साउदी ने कहा, " हमने अभी तक बहुत ज्यादा चर्चा नहीं की है। हम देखेंगे की विल की चोट कैसी है। फिलहाल फीजियो ने कोई समय सीमा तय नहीं की है औऱ या चोट कितनी गंभीर है। हम देखेंगे कि विल अगले कुछ दिनों में कैसे ठीक होते हैं। हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में कुछ अपडेट मिलेगी।”

वैगनर ने आगे कहा "हमें स्पष्ट रूप से आगे बढ़ना होगा और फैसला लेना होगा कि कौन प्लइंग इलेवन में आता है और हम क्राइस्टचर्च में किस भूमिका को निभाते हुए देखते हैं। वैगनर का पिछले हफ्ते यहां शानदार स्वागत हुआ था, जहां पर उन्होंने मैदान पर कुछ समय बिताया और जाहिर तौर पर वह लंबे समय से फैंस के पंसदीदा रहे हैं।"

वैगनर इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन जब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें जानकारी दी कि वह दोनो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि संन्यास के बाद वह पहले टेस्ट में बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर भी मैदान पर उतरे।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि वैगनर न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार है। उनके नाम 64 टेस्ट मैच में 260 विकेट दर्ज हैं और इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें