IND vs NZ: इंडियन टीम की बढ़ेगी मुश्किलें, वापसी करने वाला है न्यूजीलैंड का ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Sat, Oct 21 2023 17:29 IST
Tim Southee

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 21 वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है जिससे पहले न्यूजीलैंड के खेमे से उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी उपलब्ध रहने वाले हैं और वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

टिम साउदी की वापसी न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है, वहीं इससे भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साउदी के पास काफी अनुभव है और वह अपनी लहराती गेंदों से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर सकते हैं। आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले साउदी के अंगूठे पर चोट आई थी जिस वजह से वह शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सके।

आपको यह भी बता दें कि केन विलियमसन फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले यह कंफर्म कर दिया है। गौरतलब है कि सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं, इंडियन टीम भी अपने स्टार खिलाड़ी के बिना यह मुकाबला खेलने वाली है। हार्दिक पांड्या चोटिल हैं, जिस वजह से वह यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

आपको बता दें कि फिलहाल यह दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप पर हैं। न्यूजीलैंड और भारत, इन दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती चार मुकाबले जीते हैं। ऐसे में जब वह आमने-सामने होंगी तब किसी एक टीम को हार का सामना करना ही होगा। भारतीय फैंस चाहेंगे कि ब्लू आर्मी कीवी टीम पर भारी पड़े, लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये तो रविवार को ही पता चलेगा। 

IND vs NZ Probable XIs

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

New Zealand : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें