भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी

Updated: Sat, Sep 17 2016 13:38 IST

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंज के तेज गेंदबाज टिम साउथी को चोटिल होने के कारण भारत के साथ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ा। मेजबान देश के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कानपुर में 22 सितम्बर से हो रही है। टिम के न्यूजीलैंड टीम से बाहर होने के कारण उनके स्थान पर मैट हेनरी को शामिल किया गया है। OMG: जब धोनी के साथ हुआ कातिल और आतंवादी जैसा सलूक

'ईएसपीएन क्रिक इनफो' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशिक्षण सत्र के दौरान टिम को अपने बाएं पैर में दर्द महसूस हुआ और अब वह वापस न्यूजीलैंड जाएंगे। ये भी पढ़ें: डेंगू के डंक से डरे हुए हैं भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

टिम का लक्ष्य धर्मशाला में 16 अक्टूबर को शुरू होने वाले पांच मैचों की वन डे सीरीज के लिए पूर्ण रूप से ठीक होना है।  BREAKING NEWS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया भारत में टीम इंडिया को हराने का फॉर्मूला

न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा, "इस दौरे के लिए टिम कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे थे और इस कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर काफी निराश हैं।"
हेसन ने कहा, "टिम का लक्ष्य अब सात से 10 दिन तक का आराम लेकर धर्मशाला में होने वाली वन डे मैचों की सीरीज से पहले पूर्ण रूप से फिट होना है।"

टिम के स्थान पर अब न्यूजीलैंड की टीम में 24 वर्षीय हेनरी को शामिल किया गया है। मई 2015 में करियर की शुरुआत करने वाले हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक चार टेस्ट मैच खेले

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें