रणजी ट्रॉफी 2019-20 में विजय शंकर को बनाया गया इस टीम का कप्तान, दिनेश कार्तिक को भी मिली जगह !

Updated: Tue, Dec 03 2019 11:49 IST
रणजी ट्रॉफी 2019-20 में विजय शंकर को बनाया गया इस टीम का कप्तान, दिनेश कार्तिक को भी मिली जगह ! Imag (twitter)

3 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी 2019-20 के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु क्रिकेट मैनेजमेंट ने पहले दो मैच के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान किया है। ऑलराउंडर विजय शंकर को तमिलनाडु की टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं बाबा अपराजित को टीम का उकप्तान नियुक्त किया गया है।

इसके साथ - साथ तमिलनाडु की टीम में अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर रणजी ट्रॉफी में दूसरे मैच से टीम में शामिल होंगे। इस समय वॉशिंगटन सुंदर का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हुआ है। टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर तमिलनाडु की टीम के साथ जुड़ेंगे।

ऱणजी ट्रॉफी 2019-20 का आगाज 9 दिसंबर से होने वाला है। रणजी ट्रॉफी 9 दिसंबर से शुरू होकर 13 मार्च तक खेला जाएगा। तमिलनाडु की टीम का पहला मैच कर्नाटक के खिलाफ खेला जाएगा।

तमिलनाडु की टीम पहले 2 मैच के लिए

विजय शंकर (कप्तान), बी अपराजित (उपकप्तान), एम विजय, अभिनव मुकुंद, के दिनेश कार्तिक, एन जगदीसन, आर अश्विन, आर साई किशोर, टी नटराजन, के विग्नेश, अभिषेक तंवर, एम अश्विन, एम सिद्धार्थ, शाहरुख खान, के मुकुंठ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें