सईद अजमल को बायोमैकेनिक्स टेस्ट के लिये भेजने पर पीसीबी आज करेगी फैसला
करांची/नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । सईद अजमल को आईसीसी के आधिकारिक बायोमैकेनिक्स टेस्ट के लिये भेजने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कल फैसला लेगा। अजमल रविवार को लंदन से वापस अपने वतन लौटे थे। वह लंदन में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक के मार्गदर्शन में अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे थे।
पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ उसे कायदे आजम ट्राफी में जेडटीबीएल के लिये यहां खेलना था लेकिन वह लाहौर पहुंचा और सीधे अपने शहर फैसलाबाद चला गया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब वह पीसीबी की गेंदबाजी एक्शन समीक्षा समिति के सामने सोमवार को पेश होगा जो भावी कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी। सईद को अगले सप्ताह प्रथम श्रेणी मैच खेलने के लिये कहा जा सकता है। समिति ये तय करेगी कि उसे आईसीसी बायोमैकेनिक्स टेस्ट के लिये भेजने का सुझाव पीसीबी को देना है या नहीं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द