न्यूजीलैंड को टेस्ट के बीच लगा तगड़ा झटका, टॉम ब्लंडल हुए WI टेस्ट सीरीज से बाहर

Updated: Thu, Dec 04 2025 11:35 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च में चल रहे पहले टेस्ट मैच के बीच में कीवी टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। उन्होंने टेस्ट मैच के बाकी हिस्से के लिए अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल को खो दिया है और 35 साल के इस खिलाड़ी को अगले हफ़्ते वेलिंगटन में होने वाले दूसरे मैच से भी बाहर कर दिया गया है। ब्लंडेल के स्कैन में उनके दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट का पता चला है जिसके चलते वो बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ब्लंडेल को पहले टेस्ट के पहले दिन बैटिंग करते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और वो दूसरे दिन फ़ील्ड पर नहीं उतरे, जबकि कप्तान टॉम लैथम ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "टॉम ब्लंडेल को हेगले ओवल में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन बैटिंग करते समय दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। ब्लंडेल को इसके बाद वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व में 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। मिचेल हे को टीम में शामिल किया गया है और वो रविवार, 7 दिसंबर को वेलिंगटन में ब्लैक कैप्स के साथ जुड़ेंगे।"

हे, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में सात वनडे और 12 टी-20I में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है, शायद को दूसरे टेस्ट में डेरिल मिचेल की अनुपस्थिति में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। फिलहाल पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। तीसरे दिन स्टंप्स तक कीवी टीम ने रचिन रविंद्र और कैप्टन टॉम लेथम के शतकों के चलते 4 विकेट खोकर 417 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 481 रनों की हो गई है जबकि टेस्ट मैच में अभी भी 2 दिन का खेल बचा हुआ है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में कुल मिलाकर यहां से वेस्टइंडीज को ये टेस्ट मैच जीतने या फिर बचाने के लिए एक बड़े चमत्कार की जरूरत होगी। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई थी ऐसे में अगर कीवी टीम चौथे दिन एक सेशन खेलकर अपनी पहली पारी घोषित कर दे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें