फैन्स के लिए बुरी खबर, टी-20 सीरीज से अचानक से बाहर हुआ यह दिग्गज !

Updated: Wed, Jan 08 2020 15:40 IST
twitter

8 जनवरी। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज टॉम लैथम बाहर हो गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्‍ट सीरीज में टॉम लैथम के फिंगर में चोट लगी जिसके कारण उनका फिंगर फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में अब खबर आ गई है कि 5 टी-20 मैचों की सीरीज में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज 24 जनवरी से होने वाला है। भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 के साथ - साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज 24 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस समय भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है।

श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी और 3 वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें