कोहली के डीआरएस सिस्टम वाले बयान का न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने किया समर्थन

Updated: Thu, Sep 29 2016 23:12 IST

कोलकाता, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के भविष्य में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को अपनाने पर विचार करने वाले बयान का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने समर्थन किया है। लाथम ने कहा है कि अगर मौजूदा श्रृंखला में इसे लागू किया जाता है तो दोनों टीमों को फायदा होता।

BREAKING: खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी

दोनों टीमों को शुक्रवार को ईडन गरडस स्टेडियम में श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। 

लाथम ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने अतीत में इसका उपयोग किया था। यह अच्छी प्रणाली है। जब कोई बड़ा फैसला गलत होता है तो यह मदद करता है। हमने अपने घर में इसका आनंद लिया है और अगर यह इस श्रृंखला में भी होता तो अच्चा होता।"

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले लाथम ने कहा कि उन्हें भारतीय स्पिन गेंदबाजों रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा का सामना करने में काफी मुश्किल हो रही है। 

लाथम ने कहा, "वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। इन परिस्थतियों में वह काफी ओवर तक गेंदबाजी करते हैं। हमें उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर करेंगे और अगर हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हैं तो रनों का अच्छी तरह पीछे कर सकते हैं।"

PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है वसीम अकरम की नई वाइफ, फोटो देखकर होश खो बैठेगें

लाथम ने खासकर अश्विन की तारीफ की। उन्होंने कहा, "वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। पिछले मैच में उन्होंने यह बात साबित की। उनके पास स्वाभविक विभिन्नता है, हमें उम्मीद है कि उसका सामना अच्छे से कर पाएंगे। हम हमारी गलतियां ढूढ़ंने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर उनकी सीधी गेंद काफी परेशान करती है। उम्मीद है कि मैं इस मैच में अपनी इस समस्या को सुधार पाऊंगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें