साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया। टेस्ट में पहला शतक जड़ने के बाद उन्होंने जिस तरह से जश्न मनाया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जॉर्जी ने चेल्सी के गोल्डन बॉय कोल पामर के जश्न की नकल की।

Advertisement

बांग्लादेश की तरफ से 55वां ओवर करने आये मेहदी हसन की तीसरी गेंद पर टोनी ने स्वीप शॉट खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया। इसके बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चेल्सी के स्टार फुटबॉलर पामर की तरह बाइसेप्स को रगड़कर जश्न मनाने लग गए। पामर गोल करने के बाद इस तरह का जश्न मनाते है। 

Advertisement

पहले दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जॉर्जी 211 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 141 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 198 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। टोनी और स्टब्स ने दूसरे विकेट के लिए 201(342) रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों के शतकों की मदद से ही साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 81 ओवर में 2 विकेट खोकर 307 रन बनाने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से दो विकेट तैजुल इस्लाम ने हासिल किये। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेलटन, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकोन (विकेटकीपर), जाकिर हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार