Pink Ball Test Trivia: पिंक बॉल टेस्ट के बारे में कितना जानते हो आप? ये हैं 10 सबसे रोचक Trivia
Top 10 Pink Ball Test Trivia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Pink Ball Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) का दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार, 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये एक पिंक बॉल टेस्ट होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं पिंक बॉल टेस्ट से जुड़े 10 सबसे खास Trivia के बारे में।
10. पहला पिंक बॉल टेस्ट साल 2015 में 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था जो कि एक लो स्कोरिंग थ्रिलर था। ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी में 3 विकेट से जीता था।
9. पिंक बॉल से अब तक 22 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें हर मैच का परिणाम आया है। यानी कोई भी मैच ड्रॉ या टाई पर खत्म नहीं हुआ।
8. पिंक बॉल टेस्ट में अब तक 2 मुकाबले तो ऐसे भी हुए हैं जो कि दूसरे दिन ही खत्म हो गए।
7. पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में अब तक सिर्फ पांच मैच ऐसे हैं जो कि मुकाबले के आखिरी दिन यानी पांचवें दिन तक पहुंच हैं।
6. ऑस्ट्रेलिया एकलौती ऐसी टीम हैं जिसने 10 या उससे ज्यादा पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं।
5. पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में सबसे पहला प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड एक ऑस्ट्रेलियन के नाम है जो कि कोई और नहीं, तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड हैं। हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2015 में एडिलेड टेस्ट के दौरान 9 विकेट चटकाकर ये कारनामा किया था। इतना ही नहीं, वो पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में सबसे पहले ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे।
4. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 91.67 का है जो कि दूसरी किसी भी टीम की तुलना में सबसे ज्यादा है। उन्होंने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से 11 मैचों में जीत हासिल की है।
3. पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में पहली टेस्ट सेंचुरी पाकिस्तान के अजहर अली के नाम हैं जिन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन ठोके थे। इसके अलावा पहली हाफ सेंचुरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लैथम के नाम है।
2. पिंक बॉल टेस्ट में एक पारी में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में नाबाद 335 रनों की पारी खेलकर ये कारनामा किया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
1. भारत ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से वो सिर्फ एक ही हारे है। गौरतलब है कि साल 2020 में ये मुकाबला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में ही खेला था जिसमें दूसरी इनिंग के दौरान भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास के सबसे कम टोटल 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।