Team India के नए Test Captain बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma ले चुके हैं संन्यास

Updated: Sat, May 10 2025 13:16 IST
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के बाद अब इंडियन टीम के नए टेस्ट कैप्टन बन सकते हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर 25 वर्षीय शुभमन गिल मौजूद हैं जो कि लगातार ही देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और लंबे समय तक टीम की कैप्टेंसी करने की क्षमता रखते हैं। खास बात ये भी है कि BCCI ने भी गिल पर पूरा भरोसा जताया है और वो 5 टी20 मैचों में देश का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी कैप्टेंसी का अनुभव रखते हैं। उन्होंने देश के लिए अब तक 32 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं, ऐसे में अगर वो भविष्य में टेस्ट टीम के नए कैप्टन चुने जाए तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस खास लिस्ट में टीम के मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये 31 वर्षीय गेंदबाज़ टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक है जो कि 3 टेस्ट इंटरनेशनल में देश का नेतृत्व भी कर चुका है। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह ही टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और उनके पास 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैचों का भरपूर अनुभव है। यही वज़ह है वो भी रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब नए टेस्ट कैप्टन के तौर पर अच्छे ऑप्शन होंगे।

केएल राहुल (KL Rahul)

Also Read: LIVE Cricket Score

नए टेस्ट कैप्टन की बात करते हुए हम केएल राहुल को भूल नहीं सकते जिन्होंने देश के लिए 2 टेस्ट में कैप्टेंसी करते हुए 2 टेस्ट मैच जीते हैं। इतना ही नहीं, 33 वर्षीय केएल राहुल 12 वनडे में बतौर कैप्टन 8 जीत और 1 टी20 में 1 जीत का रिकॉर्ड रखते हैं। ये विकेटकीपर बैटर बतौर ओपनर भी रोहित को टेस्ट टीम में रिप्लेस कर सकता है और उनके पास 58 टेस्ट, 85 वनडे और 72 टी20 मैचों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट का भरपूर अनुभव भी है। यही वज़ह है केएल राहुल भी टेस्ट कैप्टेंसी की रेस में शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें