Top-3 बैटर जिन्होंने IPL 2025 में ठोके सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में नंबर-1 पर है 23 साल का भारतीय खिलाड़ी

Updated: Sun, Jun 08 2025 17:37 IST
Top-3 Players With Most Fours In IPL 2025

Top-3 Players With Most Fours In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का कारनामा किया। गौरतलब है इस लिस्ट में एक 23 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ नंबर-1 की पॉजिशन पर मौजूद है।

3. विराट कोहली (Virat Kohli)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली तीसरे नंबर पर मौजूद हैं जिन्होने सीजन में 15 मैचों में 66 चौके ठोकने का कारनामा किया। किंग कोहली ने टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक ठोकते हुए 657 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL 2025 के एक मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, एक को मेगा ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में 69 चौके जड़े। ये भी जान लीजिए कि MI के मिस्टर 360 सीजन में 717 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

ये भी पढ़ें: Top-3 विकेटकीपर जिन्होंने IPL 2025 में किए सबसे ज्यादा डिसमिसल, MS Dhoni नहीं हैं नंबर-1

1. साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)

Also Read: LIVE Cricket Score

23 वर्षीय साईं सुदर्शन इस खास लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैच खेलते हुए 88 चौके जड़े। इतना ही नहीं, वो इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी के साथ 759 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। बता दें कि उन्होंने टूर्नामेंट में 54 से ज्यादा की औसत से रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें