5 खिलाड़ी जो World Cup में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर हुए OUT, लिस्ट में एक पाकिस्तानी भी

Updated: Thu, Sep 21 2023 13:39 IST
Most Duck in World Cup History

आगामी वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल है।

5. कीथ आर्थरटन (Keith Arthurton): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज कीथ आर्थरटन इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। आर्थरटन ने वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में कुल 14 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह 4 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। यही वजह है वह इस लिस्ट का हिस्सा हैं। बता दें कि आर्थरटन के नाम विश्व कप में कुल 241 रन दर्ज हैं।

4. डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज डैरेन ब्रावो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ब्रावो ने कैरेबियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप में कुल 12 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह भी आर्थरटन की तरह चार बार बिना एक भी रन बनाए आउट हुए। ब्रावो के नाम वर्ल्ड कप में 23 की औसत से कुल 207 रन दर्ज हैं।

3. काइल मैक्कलन (Kyle McCallan): आयरिश ऑलराउंडर काइल मैक्कलन भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवाने से रोक नहीं पाए। काइल ने आयरलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सिर्फ 9 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह 4 बार तो बिना रन बनाए यानी डक पर ही आउट हुए। मैक्कलन का विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक है। वह आईसीसी के इस मेगा इवेंट में सिर्फ 33 रन ही जोड़ सके।

2. इजाज़ अहमद (Ijaz Ahmed): पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इजाज़ अहमद भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। इजाज़ वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर आते हैं। इजाज़ ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट विश्व कप इतिहास में 29 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह 5 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इजाज़ के नाम वर्ल्ड कप में 23.45 की औसत से 516 रन दर्ज हैं।

Also Read: Live Score

1. नाथन एस्टल (Nathan Astle): क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल के नाम दर्ज है। यह कीवी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में 22 मुकाबले खेला जिसके दौरान वह 5 बार बिना रन बनाए आउट हुए। वर्ल्ड कप में एस्टल की औसत महज 20.15 की रही जो कि उनके खराब प्रदर्शन की गवाह है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें