एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, विराट कोहली इस नंबर पर 

Updated: Sat, Sep 15 2018 16:30 IST
Google Search

एशिया कप में उपमहाद्वीप के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हैं। कुछ ऐसे बल्लेबाज होते है जिनके बल्ले से कई धमाकेदार शतक निकले हैं। आइये आज बात करते है एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

1.सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में कुल 25 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रन का हैं। 

 

2. कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने एशिया कप में कुल 24 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 4 शतक जमाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 121 रन का रहा।

 

3. विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप में अभी तक के करियर में कुल 11 मुकाबलें खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 शानदार शतक लगाए हैं। एशिया कप में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर 183 रन का है।

 

4. शोएब मलिक

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक शोएब मलिक ने एशिया कप में 12 मैच खेले हैं जिसमें उनके बैट से 3 शतक निकले हैं। शोएब मलिक ने एशिया कप में 143 रन का उच्चतम स्कोर बनाया हैं।

 

5. लाहिरू थिरिमाने

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने काबिज हैं। थिरिमाने ने एशिया कप में खेले गए 8 मुकाबलों में 2 शतक जड़े हैं जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन का हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें