World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, मास्टर ब्लास्टर हैं नंबर-1

Updated: Sat, Sep 16 2023 16:21 IST
Image Source: Google

Most Runs in World Cup History: आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप रही टीम न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड टूटते और बनते नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

5. एबी डी विलियर्स - साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। डी विलियर्स ने आईसीसी के इस सबसे बड़े इवेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बैट से 63.52 की औसत से कुल 1207 रन निकले। डी विलियर्स ने साल 2015 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेला।

4. ब्रायन लारा - इस लिस्ट में वेस्टइंडीज टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा चौथे नंबर पर आते हैं। ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप में कुल 34 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बैट से 42.24 की औसत से कुल 1225 रन निकले। वर्ल्ड कप में लारा ने कुल 2 शतक और 7 अर्धशतक ठोके थे। साल 2007 का वर्ल्ड कप लारा के लिए आखिरी वर्ल्ड कप था।

3. कुमार संगाकारा - वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा भी पीछे नहीं हैं। संगाकारा ने वर्ल्ड कप में 37 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए। साल 2015 का वर्ल्ड कप संगाकारा के लिए बतौर खिलाड़ी आखिरी वर्ल्ड कप था।

2. रिकी पोंटिंग - ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान औऱ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। पोंटिंग वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में 46 मुकाबले खेले और 5 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए 45.86 की औसत से कुल 1743 रन बनाए। पोंटिंग ने साल 2011 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेला था।

Also Read: Live Score

1. सचिन तेंदुलकर - महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एकलौते भारतीय हैं जो कि इस लिस्ट का हिस्सा हैं और वह इस लिस्ट के टॉप पर विराजमान हैं। मास्टर ब्लास्टर ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 45 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक ठोककर 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने साल 2011 में भारतीय टीम को विश्व कप विजेता बनाया और यही उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें