वो 5 सुपरस्टार क्रिकेटर जिन्होंने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया संन्यास, एक भारतीय भी है लिस्ट में शामिल

Updated: Tue, Dec 23 2025 13:37 IST
Nicholas Pooran

साल 2025 अब खत्म होने की कगार पर है, तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 सुपरस्टार क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल हैं।

5. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal): बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटरों में एक तमीम इकबाल ने साल 2025 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को खत्म करने की घोषणा की। तमीम ने जनवरी के महीने में ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बता दें कि उन्होंने अपने देश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल खेले।  

4. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill): न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल जिन्होंने साल 2009 में अपना डेब्यू किया था, उन्होंने भी साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याल ले लिया। मार्टिन गप्टिल ने 14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाई और न्यूजीलैंड के लिए 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 इंटरनेशनल खेले।

3. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): भारतीय टेस्ट टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर रेड बॉल क्रिकेट में सात हजार (7,195) से ज्यादा रन बनाए, उन्होंने भी साल 2025 में 24 अगस्त को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। टीम इंडिया के इस महान खिलाड़ी ने 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले।
 
2. हेनरिक क्लासेन  (Heinrich Klaasen): साउथ अफ्रीका के 36 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर की पिक पर इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने साल 2025 के जून के महीने अचानक से दुनिया के सामने अपना ये फैसला रखा। इस विकेटकीपर बैटर ने अपने देश के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल खेले।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran): किसी ने सोचा भी नहीं था कि साल 2025 के जून के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट को सबसे बड़ा झटका लगेगा और उनके सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कैरेबियन टीम के लिए 61 वनडे और 106 टी20 मुकाबले खेले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें