WPL की 5 सबसे बड़ी सुपरस्टार, जिन्होंने WPL इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; लिस्ट में शामिल नहीं Smriti Mandhana

Updated: Fri, Feb 07 2025 12:59 IST
WPL की 5 सबसे बड़ी सुपरस्टार, जिन्होंने WPL इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; लिस्ट में शामिल नहीं
Top 5 Cricketers With Most Runs In WPL History

Top 5 Cricketers With Most Runs In WPL History: वुमेंस प्रीमियर लीग ( WPL) का तीसरा सीजन शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच सुपरस्टार्स के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन ठोकने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस खास लिस्ट में भारतीय टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) शामिल नहीं हैं।

5. नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt)

इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट इस लिस्ट में नंबर-5 पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि ये इंग्लिश खिलाड़ी WPL टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हैं और अब तक 19 मैच खेलकर 36 की औसत और 132.28 की स्ट्राइक रेट से 504 रन ठोक चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 73 चौके और 7 छक्के जड़े हैं।

4. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में शामिल ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हरमन WPL में मुंबई इंडियंस को लीड करती हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने 17 मैचों की 16 इनिंग में 45.75 की औसत और 137.93 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। MI कैप्टन ने WPL में 5 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।

3. शेफाली वर्मा (Shafali Verma)

इंडियन टीम और दिल्ली कैपिटल्स की विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा भी WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हैं। 21 वर्षीय शेफाली तूफानी अंदाज में रन बनातीं हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने  WPL में सिर्फ 18 मैचों में 35.06 की औसत और 168.46 की स्ट्राइक रेट से 561 रन जड़े हैं। आपको बता दें कि WPL में शेफाली के नाम 5 हाफ सेंचुरी दर्ज है।

2. एलिस पेरी (Ellyse Perry)

ऑस्ट्रेलिया की महान ऑलराउंडर एलिस पेरी जो कि WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हैं वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-2 प्लेयर्स में से एक हैं।

एलिस पेरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह ही वुमेंस प्रीमियर लीग में भी अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। आलम ये है कि ये हरफनमौला खिलाड़ी WPL में 17 मैचों में 54.54 की औसत और 124.74 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बना चुकी है। ऐसा करने वाली वो WPL में सिर्फ दूसरी ही खिलाड़ी हैं।

1. मेग लैनिंग (Meg Lanning)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज़ और कप्तान मेग लैनिंग WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। सात बार वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल जीतने वाली ये दिग्गज खिलाड़ी वुमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करती हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने 18 मैचों में 42.25 की औसत और 130.75 की स्ट्राइक रेट से 676 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में मेग लैनिंग के बैट से 6 अर्धशतक निकले हैं जो कि सबसे ज्यादा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें