IPL में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 विदेशी क्रिकेटर, क्रिस गेल हैं इस नंबर पर

Updated: Sat, Apr 04 2020 12:34 IST
BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफलता में विदेशी क्रिकेटरों का बड़ा हाथ रहा है। दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज का जलवा बिखेरा है। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 विदेशी क्रिकेटर

डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। वॉर्नर ने आईपीएल मे अब तक खेले 126 मैचों में 43.17 की औसत औऱ 142.39 की स्ट्राइक रेट से 4706 रन बनाए हैं। जिसमें 44 शतक और 4 शतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 126 रन है।


क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)

दुनिया के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। गेल ने अब तक खेले गए 125 मैचों की 124 पारियों में 41.13 की औसत और 151.02 की स्ट्राइक रेट से 4484 रन बनाए। जिसमें 6 शतक औऱ 28 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 175 रन रहा है।


एबी डी विलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)


मिस्टर 360 डिग्री क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने आईपीएल ने अब तक आईपीएल में खेले गए 154 मैचों की 142 पारियों में 39.95 की औसत औऱ 151.23 की स्ट्राइक रेट से 4395 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक औऱ 33 अर्धशतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा है।


शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स)


शेन वॉटसन ने आईपीएल में खेले गए 134 मैचों की 130 पारियों में 31.08 की औसत औऱ 139.53 की स्ट्राइक रेट से 3575 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 117 रन रहा है।



ब्रैंडन मैकुलम

ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल में खेले गए 109 मैचों की 109 पारियों में 27.69 की औसत औऱ 131.74 की स्ट्राइक रेट से 2880 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक औऱ 13 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 158 रन रहा है। मैकुलम ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच हैं।


सौरभ कुमार शर्मा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें