आईपीएल फ्लैशबैक: टूर्नामेंट के इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां

Updated: Tue, Mar 12 2019 12:22 IST
Google Search

आईपीएल के इतिहास में बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं। टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में भी उन्होंने गेंदबाजों पर कहर बरपाए और शानदार चौकों छक्कों के दम पर लंबी और विस्फोटक परियां खेली हैं। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल के इतिहास में टॉप 5 सबसे बड़ी पारियां।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हैं। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 23 अप्रैल 2013 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके तथा 17 छक्के जड़े।

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन के पहले मुकाबले (18 अप्रैल 2008) में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 158 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे। 

एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली थी। इस पारी में डी विलियर्स 19 चौके और 3 छक्के जमाए थे।

एबी डी विलियर्स

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भी एबी डी विलियर्स का ही नाम है। डी विलियर्स ने 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मुकाबलें में 52 गेंदों में नाबाद 129 रन की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 10 चौके तथा 12 छक्के जड़े थे। 

क्रिस गेल

क्रिस गेल ने आरसीबी के तरफ से खेलते हुए 17 मई 2012 को दिल्ली के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में गेल ने बल्ले से 7 चौके तथा 13 छक्के निकले थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें