जानिए आईपीएल 2017 के पांच सबसे बड़े विवाद

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
स्टीव स्मिथ ()

आईपीएल हमेशा से विवादों से घिरा रहा है। एक तरफ जहां युवा क्रिकेटरों को आईपीएल के जरीए शोहरत मिलती है तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल के दौरान कुछ ऐसे – ऐसे विवाद सामने आते हैं जिससे क्रिकेट शर्मसार होता है। ऐसे में आईए जानते हैं 2017 के पांच सबसे बड़े विवादों के बारे में►

कीरोन पोलार्ड और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का विवाद

आईपीएल 10 के दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड पर कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसी टिपण्णी कर दी थी जिसके बाद पोलार्ड काफी भड़क गए थे। हुआ ये कि मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते वक्त कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने कहा कि पोलार्ड के पास ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की समझ नहीं है, वो सिर्फ आखिरी 6 ओवर में ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकने का सामर्थ रखते हैं। संजय मांजरेकर के इस बयान के बाद कीरोन पोलार्ड ने पलटवार करते हुए मांजरेकर के लिए ट्विट किया कि तुम्हें लगता है कि जो तुम कह रहे हो वो सही है क्योंकि तुम्हें बोलने के पैसे मिलते हैं। तुम अपना बड़बोलापन जारी रख सकते हो।

धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी पद से हटाया गया

आईपीएल 2017 में धोनी को अचानक से पुणे सुपरजाएंट टीम की कप्तानी पद से हटा दिया गया। पुणे सुपरजाएंट मैनेजमेंट के द्वारा ऐसा किए जाने के बाद हर क्रिकेट फैन्स इस फैसले से काफी खफा हो गए थे। यह विवाद इतना इतना बड़ा हो गया कि हर किसी ने टीम के सहमालिक संजीव गोयनका को इसका जिम्मेदार बताया। आईपीएल 2017 में पुणे सुपरजाएंट की टीम ने धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया।

जब पुणे सुपरजाएंट के सहमालिक हर्ष गोयनका ने धोनी को नीचा दिखाया

आईपीएल 2017 में जहां पुणे सुपरजाएंट की टीम ने धोनी को कप्तानी पद से हटाया तो हर कोई इस फैसले से हैरान रह गया। अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि पुणे सुपरजाएंट के सह मालिक हर्ष गोयनका ने धोनी के खिलाफ एक ट्विट कर इस विवाद को और भी बढ़ा दिया। हर्ष गोयनका ने ट्विट कर लिखा था कि ‘धोनी के स्थान पर स्टीव स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का कप्तान नियुक्त किए जाने का फैसला बिल्कुल सही था। स्मिथ ने साबित कर दिया जंगल का राजा कौन है’।। इस ट्विट के बाद फैन्स पूरी तरह से झल्ला गए और हर्ष गोयनका पर बरस पड़े।

जब विराट कोहली की नजर खूबसूरत एंकर अर्चना की फटी जींस पर जा टीकी

आईपीएल 2017 के दौरान विराट कोहली के साथ भी एक विवाद जुड़ा रहा। लेकिन जो विवाद विराट कोहली के साथ जुड़ा रहा वो क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि मैदान के बाहर।

हुआ ये कि आईपीएल 2017 के दौरान मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर अर्चना विजया विराट कोहली का इंटरव्यू ले रही थी तभी कोहली की नजर अर्चना विजया के फटी जींस पर चली गई और ये फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हो गई। जिसके बाद फैन्स अर्चना विजया और विराट कोहली को लेकर कई तरह की बातें करने लगे। बाद में खुद एंकर अर्चना विजया ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि भारतीयों को मानसिकता में बदलाव लाने और वो जिस नजर से एक महिला को देखते हैं उसे बदलने की जरूरत है।

महाराष्ट्र में सूखे के कारण उठा था विवाद मैच कराए जाने को लेकर विवाद

साल 2017 के आईपीएल के दौरान महाराष्ट्र में काफी सूखा पड़ा था जिसके कई किसानों की जान चली गई थी। ऐसे में हाई कोर्ट ने फैसला किया कि 30 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस और राइजसिंग सुपरजाएंट के बीच खेले जाने वाले मैच को मुंबई के बाहर खेलना होगा। क्योंकि एक मैच के खेले जाने से स्टेडियम में 60 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें