Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन, Virat Kohli भी हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Thu, Nov 27 2025 13:49 IST
Virat Kohli

Top-5 Players With Most Runs In IND vs SA ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) का पहला मुकाबला रविवार, 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं।

5. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers):  साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ियों में से एक एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। मिस्टर 360 ने भारत के खिलाफ 32 वनडे मैचों में 48.46 की औसत और 111.13 की स्ट्राइक रेट से 1357 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया है। जान लें कि उन्होंने वनडे में भारत के खिलाफ 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।

4. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten): भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक गैरी कर्स्टन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। गैरी ने भारत के सामने 26 वनडे में 62.59 की शानदार औसत से 1377 रन बनाए और 4 शतक और 9 अर्धशतक ठोके। उन्होंने भारत के खिलाफ बेस्ट वनडे स्कोर नाबाद 133 रन बनाया।

3. विराट कोहली (Virat Kohli): भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 वनडे की 29 पारियों में 65.39 की औसत से 1504 रन जड़ने का कारनामा किया। जान लें कि उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 50 ओवर क्रिकेट में 5 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी ठोकी। यही वज़ह है वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

2. जैक्स कैलिस (Jacques Kallis): साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भारत-साउथ अफ्रीका वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ 37 वनडे की 34 पारियों में 61.40 की बेहद ही शानदार औसत से 1535 रन बनाकर ये कारनामा किया। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी ठोकी।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar): भारत-साउथ अफ्रीका वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने अफ्रीकी टीम के सामने 57 वनडे की 57 पारियों में 35.73 की औसत से 2001 रन जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक ठोके। बताते चले कि 18,426 रनों के साथ सचिन ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं 34,357 रनों के साथ उनके ही नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें