Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने WPL में जड़े हैं सबसे ज्यादा सिक्स! Team India की ये शेरनी है नंबर-1

Updated: Tue, Feb 11 2025 14:15 IST
Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने WPL में जड़े हैं सबसे ज्यादा सिक्स! Team India की ये शेरनी है नंबर-1
Top 5 Players With Most Sixes In WPL History

Top 5 Players With Most Sixes In WPL History: वुमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये लोकप्रिय टूर्नामेंट 14 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक पांच टीमों के बीच खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि WPL इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाली टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

5. ऐलिस कैप्सी (Alice Capsey)

इंग्लिश ऑलराउंडर ऐलिस कैप्सी WPL की सबसे विस्फोटक बैटर्स में से एक रहीं है। आलम ये है कि कैप्सी ने दिल्ली के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में अब तक 16 छक्के ठोके हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी के नाम WPL के 17 मैचों की 15 इनिंग में 389 रन दर्ज हैं। वो बॉलिंग करके भी अपनी टीम को वेन्यू देती हैं।

4. ग्रेस हैरिस (Grace Harris)

ऑस्ट्रेलिया की पावरफुल हिटर ग्रेस हैरिस का नाम इस खास लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये हरफनमौला खिलाड़ी बड़े से बड़े ग्राउंड को अपनी मसल पावर के दम पर छक्का मारकर क्लियर करने का दम रखती हैं। आपको बता दें कि ग्रेस हैरिस के नाम WPL में 16 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने यूपी वॉरियर्स के लिए टूर्नामेंट में 14 मैचों की 13 इनिंग में 41.80 की औसत और 150.90 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं।

3. ऋचा घोष (Richa Ghosh)

यंग इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष जो कि WPL की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं, वो भी छक्के जड़ने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। ऋचा टीम इंडिया की तरह आरसीबी के लिए भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करती हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने अब तक 18 मैचों की 16 इनिंग में 17 छक्के ठोके हैं। वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

2. सोफी डिवाइन (Sophie Devine)

न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन WPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। आपको बता दें कि सोफी ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए इस बड़े टूर्नामेंट में 20 छक्के ठोके हैं। साल 2023 के सीजन में तो उन्होंने सबसे ज्यादा 13 छक्के जड़े थे।

1. शेफाली वर्मा (Shafali Verma)

टीम इंडिया की यंग स्टार और ओपनर बैटर शेफाली वर्मा WPL इतिहास की 'सिक्सर क्वींन' हैं। आपको बता दें कि शेफाली ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए WPL में 18 मैचों में 33 छक्के जड़ने का कारनामा किया है, जो कि किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तुलना में काफी ज्यादा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि पिछले साल तो शेफाली के बैट ने ऐसी तबाही मचाई थी कि उन्होंने 20 छक्के जड़ दिए थे। उनके नाम WPL में 18 मैचों में 35.06 की औसत और 168.46 की स्ट्राइक रेट से 561 रन दर्ज हैं। वो कई बार अपनी टीम के लिए बॉलिंग करके भी योगदान करती दिखी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें