ये हैं आईपीएल 2018 में लीग राउंड तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Jul 03 2018 08:20 IST
Top 5 Run Scorer of Indian Premier League 2018 (© IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब बाकी बची चार टीमों के बीच प्लेऑफ खेला जाएगा। इस आईपीएल में बल्लेबाजों नें खूब जमकर रन बटोरे हैं। आइए जानतें हैं आईपीएल 2018 में प्लेऑफ से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज। 

ऋषभ पंत

दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2018 शानदार रहा है। वह इस आईपीएल में रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। ऋषभ ने अब तक खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 52.62 की औसत से 684 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ पांच अर्धशतक शामिल हैं।  

केन विलयमसन

इस लिस्ट में दूसरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का है। इस साल कप्तानी संभालने के बाद विलियमसन बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 60.09 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।

 

केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे केएल राहुल के लिए भी आईपीएल 2018 शानदार रहा। राहुल ने 14 मैचों की 14 पारियों में 55 की औसत से 660 रन बनाए, जिसमें 6 शानदार अर्धशतक शामिल हैं। 

 

अंबाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रायडू ने अब तक खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 45.08 की औसत से 586 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

 

जॉस बटलर

​​​​​​​राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर आईपीएल 2018 में लगातार पांच अर्धशतक लगाकर धमाल मचा दिया था। बटलर ने इस सीजन 13 मैचों की 13 पारियों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए।

(नोट: ये आंकड़े 21 मई 2018 तक के हैं, इनमें प्लेऑफ के मुकाबले शामिल नहीं हैं। )

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें