ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी जिन्होंने 35 साल के बाद टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया
(CRICKETNMORE)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी- 20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में माइकल क्लिंगर ने 36 साल की उम्र में टी- 20 क्रिकेट में डेब्यू कर नया इतिहास लिख दिया है। ऐसे में हम जानते हैं ऐसे टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे मे जिन्होंने टी- 20 क्रिकेट में अपने टीम के लिए खेलने का मौका करियर की अंतिम पड़ाव पर मिला।
बर्थ डे स्पेशल: Mr. 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
# फतुल्लाह मोहम्मद (पाकिस्तान):
पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को टीम में चुने जाने को लेकर हमेशा जाना जाता है लेकिन साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी- 20 सीरीज में 39 साल के फतुल्लाह मोहम्मद को पाकिस्तानी टीम में चुनकर क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया था। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया कमाल, पांड्या की गेंदबाजों की हालत खराब
फतुल्लाह मोहम्मद पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट 1996 से खेलते आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह बनानें में फतुल्लाह मोहम्मद कभी कामयाब नहीं रहे। हालांकि पाकिस्तान ए टीम के लिए फतुल्लाह मोहम्मद को खेलने का मौका मिला है। पाकिस्तान ए के लिए फतुल्लाह मोहम्मद ने केवल 3 मैच खेले लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए।
# रयान कैंपबेल (ऑस्ट्रेलिया)
विकेटकीपर रयान कैंपबेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर साल 2002 मे करी थी। यह वहीं मैच था जब ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी वनडे क्रिकेट मे अपना डेब्यू किया था। रयान कैंपबेल के लिए मुश्किल बात ये रही कि जिस दौरान उन्होंने क्रिकेट में कदम रखा उस दौर में विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्थाई सदस्य थे जिसके कारण रयान कैंपबेल को ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला।
रयान का वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका करियर शानदार रहा और साल 2006 मे उन्होंने खुद को क्रिकेट से अलग कर लिया। साल 2006 के कुछ सालों बाद रयान कैंपबेल हांगकांग के कोच के रूप में काम करने लगे लेकिन हांगकांग के लिए भी रयान ने कोचिंग के साथ – साथ क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया और साल 2016 के वर्ल्ड टी- 20 में हांगकांग के तरफ से खेलते हुए नजर आए। 44 साल की उम्र में एक बार फिर टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर रयान टी- 20 क्रिकेट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने।
# ब्रैड हॉग (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग ने 40 साल री उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी- 20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। साल 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम के विजेता टीम के सदस्य रहे ब्रैड हॉग ने साल 2008 में संन्यास कर फैसला कर लिया था।
क्रिकेट से संन्यास होने के बाद 40 साल की उम्र में बीग बैश लीग 2011- 12 में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम में खेलते हुए नजर आए थे। इसके तुरंत बाद ब्रैड हॉग को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 साल की उम्र में टी- 20 खेलने के लिए बुलाया। जिसके बाद से ब्रैड हॉग ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 2 वर्ल्ड टी- 20 में खेलते हुए नजर आए तो साथ ही आईपीएल और बीग बैश में भी खेलते हुए नजर आए हैे।
# आशिष नेहरा (भारत):
साल 2003 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी करने वाले आशिष नेहरा का करियर चोटों से उलझा रहा जिसके कारण नेहरा को टी- 20 क्रिकेट भारत के लिए खेलने के मौके बेहद कम मिले। साल 2011 वर्ल्ड कप में नेहरा भारत की विजेता टीम के सदस्य थे।
पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में नेहरा चोटिल हो गए जिसके कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन नेहरा ने हार नहीं मानी और अपना सारा ध्यान छोटे फॉर्मेट में वापसी को लेकर लगा दिया।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए शानदार खेल दिखाया और साल 2015 के आईपीएल में नेहरा की कमाल की गेंदबाजी का नतीजा उनको भारत की टी- 20 टीम में वापसी के रूप में मिला। 36 साल की उम्र में नेहरा जी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी- 20 टीम में चुना गया। उसके बाद में नेहरा अपनी गेंदबाजी से कमाल करते आ रहे हैं।
# राहुल द्रविड़ (भारत):
भले ही राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी रहे लेकिन उनको भी टी- 20 क्रिकेट खेलने का मौका अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर मिला। राहुल द्रविड़ ने लगभग 39 साल में भारत के लिए टी- 20 क्रिकेट में डेब्यू किया।
इंग्लैंज के खिलाफ खेले गए टी- 20 में राहुल द्रविड़ ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए थे। अपने अंतिम टी- 20 में राहुल द्रविड़ का स्ट्राइक रेट 147.61 का रहा है। इस मैच में इंग्लैंड गेंदबाज समित पटेल की 3 गेंद पर 3 छक्के जमाए थे।
Vishal Bhagat