आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जिनके आगे बल्लेबाज हुए हैं बेबस..

Updated: Fri, Mar 03 2017 23:46 IST

टी-20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। जहां आईपीएल में बल्लेबाज जमकर चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं वहीं गेंदबाज भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आइए जानतें हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज। ►

{इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज }

 

 

लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)

टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज मानें जानें वाले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे नंबर 1 पर हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले मलिंगा ने 98 मैचों में 17.80 की औसत और 6.67 की इकोनमी से 143 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा है।

 

 अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा हैं। मिश्रा ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 112 मैचों में 23.53 की औसत और 7.27 की इकोनमी से 124 विकेट हासिल किए हैं। 17 रन देकर 5 विकेट आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

 

 ड्वेन ब्रावो (गुजरात लायंस)

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ब्रावो ने आईपीएल मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए 106 मैचों में 22.58 की औसत और 8.19 की इकोनमी से 122 विकेट हासिल किए हैं। मिश्रा और उनके बीच में सिर्फ 2 विकेट का ही अंतर है।

 

ये हैं आईपीएल इतिहास की सबसे बड़े कंट्रोवर्सीज, जिससे क्रिकेट हुआ शर्मसार

पीयूष चावला (कोलकाता नाइट राइडर्स)

भारतीय स्पिनर पीयूष चावला इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। चावला ने किंग्स इलेवन पंजाब औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 123 मैचों में 25.68 की औसत और 7.56 की इकोनमी से 120 विकेट हासिल किए हैं। 17 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

 

हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस)

 टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। भज्जी ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 125 मैचों में 26.21 की औसत और 7 की इकोनमी से 119 विकेट झटके हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें