2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमें करेंगी क्वालीफाई,वेस्टइंडीज समेत ये 3 टीम हुई बाहर

Updated: Sun, Oct 29 2023 22:31 IST
Image Source: IANS

ICC  Champions Trophy 2025 : भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में लीग चरण के अंत के बाद शीर्ष सात टीमें पाकिस्‍तान में होने वाली आठ टीमों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जगह बना पाएंगी। पाकिस्‍तान मेज़बान के तौर पर पहले ही इसमें क्‍वालीफ़ाई कर चुका है।

आईसीसी के प्रवक्‍ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से पुष्टि की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन सिस्‍टम आईसीसी बोर्ड ने 2021 में अप्रूव किया था, जब 2024-31 के चक्र में टूर्नामेंट को आठ टीमों का दोबारा करने का निर्णय लिया गया था।

इस बदलाव से कई बोर्ड चौंक गए हैं, जिसमें वर्ल्ड कप में खेल रही और नहीं खेलने वाली दोनों टीमें शामिल हैं। जिन्‍होंने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को बताया कि वे इस बात से अनजान थे कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन इस टूर्नामेंट में दांव पर है।

इसका मतलब है कि वेस्‍टइंडीज़, ज़‍िम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड जैसी टीमों को अब इस टूर्नामेंट में क्‍वालीफ़ाई करने का मौक़ा नहीं मिलेगा, क्‍योंकि ये सभी देश 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाए थे।

यह मामला तब सामने आया जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के संदर्भ में टिप्पणी की, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें कम से कम पता था कि क्‍वालीफ़‍िकेशन दांव पर थे।

नवंबर 2021 में आईसीसी ने 2024-31 के चक्र में पुरुष और महिला के कई ग्‍लोबल इवेंट लांच किए थे, जिसमें 2025 और 2029 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी शामिल थी। मीडिया बयान में आईसीसी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी आठ टीमों की होगी और जिसमें चार-चार टीम के दो ग्रुप होंगे, इसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल होगा।

Also Read: Live Score

2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ में रही टीमों ने क्‍वालीफ़ाईकिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें