इंग्लैंड के खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे माइकल हसी, कहा- उनकी स्वतंत्रा छिन जाती है

Updated: Wed, Oct 06 2021 17:57 IST
Totally sympathise with England cricketers; they have been through a lot says Michael Hussey (Image Source: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी (Michael Hussey) ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा है कि इंग्लैंड ने पिछले एक साल से ज्यादा समय में बायो बबल में काफी समय बिताया है और कई टेस्ट मैच खेले हैं। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इंग्लैंड के क्रिकेटरों से सहानुभूति जताते हुए कहा था कि उनके देश के क्रिकेटरों को बिना वजह आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

हसी ने स्पोटर्सडे डब्ल्यूए ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन मुझे इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ थोड़ी सहानुभूति है क्योंकि इन्होंने पिछले 12-18 महीनों में काफी बबल का सामना किया है। खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं होता क्योंकि इससे उनकी स्वतंत्रा छिन जाती है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंग्लैंड के कई खिलाड़ी लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहेंगे क्योंकि कई खिलाड़ी आईपीएल में खेले रहे हैं और फिर इन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलना है। इसके बाद एशेज दौरा भी होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें