Travis Head और Mitchell Marsh की जोड़ी ने रचा इतिहास, 250 रनों की साझेदारी करके तोड़ा 22 साल पुराना महारिकॉर्ड
Travid Head And Mitchell Marsh Record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (AUS vs SA 3rd ODI) रविवार, 24 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला गया था जहां ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 रनों की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 142 रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श ने 106 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 100 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 34.1 ओवर तक मैके के मैदान पर ओपनिंग साझेदारी की और पूरे 250 रन जोड़े।
इसी के साथ अब ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी 54 साल के ODI क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। गौरतलब है कि उन्होंने इंग्लिश सलामी जोड़ी विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा किया है।
ODI में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श - ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 रनों की साझेदारी (साल 2025)
विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक - इंग्लैंड के लिए 200 रनों की साझेदारी (साल 2003)
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर - भारत के लिए 193 रनों की साझेदारी (साल 2001)
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी अब ODI क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली पांचवीं जोड़ी बन गई है। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी का नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 284 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI में 250 रनों की ओपनिंग साझेदारी
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर - 284 बनाम पाकिस्तान (साल 2017)
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर - 269 बनाम इंग्लैंड (साल 2022)
मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर - 259 बनाम पाकिस्तान (साल 2022)
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर - 258* बनाम भारत (साल 2020)
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श - 250 बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2025)
इसके अलावा वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी ओपनिंग जोड़ी के दोनों ही खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली हो। मिचेल मार्श (100) और ट्रेविस हेड (142) से पहले साल 2001 में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (101) और सौरव गांगुली (127), और साल 2003 में इंग्लैंड के लिए विक्रम सोलंकी (106) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (114*) ने बतौर ओपनिंग जोड़ी ये कारनामा किया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
मैके के मैदान पर तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 24.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 155 रनों पर ऑलआउट होते हुए 276 रनों से ये मैच हार गई।