Travis Head ने रचा WTC का नया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने गए हैं दुनिया के पहले बल्लेबाज़

Updated: Sat, Jun 28 2025 19:44 IST
Image Source: Google

Travis Head WTC record: वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड। दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक खास रिकॉर्ड के मालिक भी बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जमाए और अपनी टीम को तीन दिन के अंदर 159 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में उन्होंने 78 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल रहे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वो टिके और 95 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

लेकिन यही नहीं, इस अवॉर्ड के साथ ट्रैविस हेड ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

हेड ने अब तक 50 WTC टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3196 रन बनाए हैं। उनका पहला 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड उन्हें 2019 में मेलबर्न में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिला था। तब उन्होंने पहली पारी में 114 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये अवॉर्ड जीते। हेड से पीछे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जो रूट हैं, जिन्होंने WTC में अब तक 5-5 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो हेड से ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड सिर्फ शेन वॉर्न (17), रिकी पोंटिंग (16), स्टीव वॉ (14), स्टीव स्मिथ (13), ग्लेन मैक्ग्राथ (11) और एलन बॉर्डर (11) ने जीते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें