Travis Head ने Adelaide में शतक ठोककर रचा इतिहास, Don Bradman और Michael Clarke के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Travis Head Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन (AUS vs ENG 3rd Test) इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने माइकल क्लार्क (Michael Clarke) और डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) जैसी दिग्गजों के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि एशेज सीरीज के इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में 196 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 2 छक्के जड़कर नाबाद 142 रन बनाए। खास बात ये है कि एडिलेड के मैदान पर ट्रेविस ने लगातार चौथे टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेली है। इसी के साथ अब वो माइकल क्लार्क के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए एडिलेड में ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के किसी एक वेन्यू पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन (1928-32, मेलबर्न), इंग्लैंड के वैली हैमंड (1928-36, सिडनी), ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (साल 2012-14, एडिलेड), और ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ (साल 2014-17, मेलबर्न) ने ही ये कारनामा किया था।
मैच का हाल: एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 66 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 371 रन और इंग्लैंड ने 286 रन बनाए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 356 रनों की बढ़त है। जान लें कि चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ट्रेविस हेड (142) और एलेक्स कैरी (52) की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की इनिंग को आगे बढ़ाएगी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।