World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये घातक बल्लेबाज हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Sat, Sep 16 2023 10:40 IST
Image Source: Google

वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया को विजेता के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कई मुख्य खिलाड़ी चोटिल हुए हैं जिस वजह से उनकी परेशानी काफी बढ़ चुकी है। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन चोटिल हैं और इस लिस्ट में अब विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम भी जुड़ चुका है।

जी हां, ट्रेविस हेड भी वर्ल्ड कप से पहले इंजर्ड हो चुके हैं। उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए चौथे वनडे में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की एक शॉर्ट गेंद ट्रेविस हेड के बाएं हाथ पर लग गई थी। इसके बाद हेड काफी समस्या में नजर आए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया, लेकिन वो काफी तकलीफ में लग रहे थे जिस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

हेड की इंजरी पर अपडेट खुद टीम के हेड कोच मैकडॉनल्ड्स ने दी है। उन्होंने कहा, 'यह एक फ्रैक्चर है। मुझे लगता है कि इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हेड और अधिक स्कैन के लिए जाएंगे, फिर हम वहां से इसका प्रबंधन करेंगे। मैं कोई मेडिकल व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह उंगली से थोड़ा ऊपर है स्वयं...यह कहीं (हाथ में) जोड़ में है।'

बता दें कि अगर हेड आगामी वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में वर्ल्ड कप के लिए मार्नस लाबुशेन या टिम डेविड की एंट्री हो सकती है। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Live Score

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें